General Knowledge Quiz Part 1
1. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
- (A) दैनिक गति के कारण
- (B) वार्षिक गति के कारण
- (C) छमाही गति के कारण
- (D) तिमाही गति के कारण
2. सबसे बड़ा ग्रह है ?
- (A) बृहस्पति
- (B) पृथ्वी
- (C) युरेनस
- (D) शुक्र
3. सबसे छोटा ग्रह है ?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) बुध
- (D) नेप्चून
4. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
- (A) प्रशान्त महासागर में
- (B) हिन्द महासागर में
- (C) आर्कटिक महासागर में
- (D) अन्य
5. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
- (A) ताँबा और जस्ता
- (B) निकेल और ताँबा
- (C) लोहा और जस्ता
- (D) लोहा और निकेल
6. मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
- (A) फ्रांस
- (B) रुसी संघ
- (C) कनाडा
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
7. निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
- (A) ब्राजील
- (B) भारत
- (C) अमेरिका
- (D) चीन
8. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
- (A) ओसाका
- (B) टोकियो
- (C) नागासाकी
- (D) याकोहामा
9. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
- (C) बाल गंगाधर तिलक
- (D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
10. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
- (A) लॉर्ड केनिंग
- (B) नील आर्मस्ट्रांग
- (C) जॉन मथाई
- (D) अन्य
Answer :-
1. A
2. A
3. C
4. B
5. D
6. B
7. C
8. A
9. C
10. A
No comments:
Post a Comment